Ranchi : सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से सोमवार को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में एक व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. यह बैठक एडीजी अभियान की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई.
इस बैठक में डीआईजी जंगल वारफेयर स्कूल-सह-सड़क सुरक्षा कोषांग, सभी जोन के आईजी, रेंज के डीआईजी और जिले के एसएसपी, एसपी शामिल हुए. एडीजी अभियान ने सड़क दुर्घटनाओं, दुर्घटना उपरांत मृत्यु, घायलों और हिट एंड रन मामलों पर चर्चा की.
सभी जिले के एसएसपी, एसपी को पिछले एक वर्ष की दुर्घटनाओं की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया. एनएचआई पदाधिकारियों को इन संवेदनशील स्थानों पर दुर्घटनाएं रोकने के लिए लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म मेजर तत्काल लेने के लिए आदेशित किया गया.
साथ ही, बगैर सीट बेल्ट, शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीडिंग और लेन जंपिंग जैसी अनियमितताओं के विरुद्ध विधिवत् अभियोजन प्रक्रिया सुनिश्चित करने को कहा गया.
जनवरी से नवंबर 2025 के दौरान लंबित हिट एंड रन मुआवजा भुगतान मामलों में वांछित कार्रवाई करने और पीड़ित को नियमानुसार मुआवजा दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment