Search

रांची में डिजिटल हेल्थ सिस्टम को बढ़ावा, छोटे अस्पतालों के लिए HMIS जागरुकता कार्यशाला

Ranchi : आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत सोमवार को सिविल सर्जन रांची के कार्यालय में छोटे क्लीनिकों और निजी अस्पतालों के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्देश्य छोटे स्वास्थ्य संस्थानों को HMIS के उपयोग और डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना रहा.

 

इस कार्यशाला में रांची जिले के विभिन्न निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम और छोटे क्लीनिकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. प्रतिभागियों को अस्पताल और क्लीनिक संचालन में डिजिटल तकनीक के उपयोग को लेकर जागरूक किया गया.

 

खास तौर पर छोटे क्लीनिकों को HMIS अपनाने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि पंजीकरण, ओपीडी प्रबंधन और मरीजों के रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से संचालित किया जा सके.

 

कार्यशाला में भारत सरकार के उपक्रम सीडैक द्वारा विकसित CDAC लाइट एप की जानकारी दी गई. अधिकारियों ने बताया कि मात्र 299 रुपये के रिचार्ज के माध्यम से छोटे क्लीनिक और अस्पताल इस एप के जरिए अपना HMIS संचालित कर सकते हैं.

 

CDAC लाइट के माध्यम से मरीज पंजीकरण, ओपीडी प्रबंधन और अन्य आवश्यक सेवाओं का सुचारू क्रियान्वयन संभव होगा, जिससे आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत डिजिटाइजेशन को गति मिलेगी.

 

कार्यशाला की अध्यक्षता सिविल सर्जन रांची ने की. इस दौरान आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के ज्वाइंट डायरेक्टर राजन कुमार सहित राज्य स्तर के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. अधिकारियों ने कहा कि छोटे क्लीनिकों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ना स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम है.

 

कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया और उन्हें डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली को अपनाने के लिए आवश्यक तकनीकी जानकारी भी उपलब्ध कराई गई.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp