Search

देवघरः मधुपुर आम बागान में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

Deoghar : देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के पत्थरचप्टी मोहल्ला स्थित आम बगान में गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटकता मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. मृतक की पहचान मार्गोमुंडा थाना क्षेत्र के मोहलीडीह निवासी युवक सुरेश पासवान के रूप में हुई. बताया गया कि सुबह जब लोग बगान की ओर गए, तो उन्होंने पेड़ से लटकता शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया. खबर फैलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.


पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. परिजनों और स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि सुरेश पासवान की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को पेड़ से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है. पुलिस ने घटनास्थल से कई साक्ष्य एकत्रित किए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा. फिलहाल, पुलिस हर पहलु को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन छानबीन कर रही है. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp