Search

देवघरः युवक का शव झाड़ियों मे मिला, मां बोली- हत्या हुई है

Deoghar : देवघर नगर थाना क्षेत्र के सलौनाटांड़ निवासी युवक वीरेंद्र महथा (19 वर्ष) का शव घर के पास झाड़ियां से बरामद किया गया. पड़ोसियों ने झाड़ियों में पड़ा वीरेंल का शद देख इसकी जानकारी घर वालों को दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव देख दहाड़ मारकर रो पड़े. मां सुलोचना देवी ने कहा कि बेटे की बेरहमी से हत्या की गई है. उसके गर्दन, पेट, गले और गाल पर चाकू से वार के गंभीर निशान हैं.

वीरेंद्र महथा रविवार शाम से ही लापता थे. घर वालों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. अंत में नगर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुट गई है.

Follow us on WhatsApp