Search

देवघर : जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत, तीन माह से था बीमार

Deoghar : जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत हो गई. कैदी की पहचान नरेश पत्रलेख के रूप में हुई है. जो सारवां थाना क्षेत्र का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि दहेज प्रताड़ना मामले में वो जेल में बंद था. करीब तीन महीने से अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. इसी दौरान बुधवार देर रात उसकी मौत हो गयी. नरेश के शव को सदर अस्पताल के शीत गृह में रखा गया है. साथ ही मामले में केंद्रीय कारा के अधीक्षक को भी अवगत कराया गया है. मृत कैदी के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जायेगा. पढ़ें - बीजेपी">https://lagatar.in/mamta-government-will-fall-by-december-2022-claims-bjp-leader-shubhendu-adhikari/">बीजेपी

नेता शुभेंदु अधिकारी का दावा, दिसंबर 2022 तक गिर जायेगी ममता सरकार
इसे भी पढ़ें - जगदीप">https://lagatar.in/jagdeep-dhankhar-pays-tribute-to-mahatma-gandhi-after-reaching-rajghat-will-take-oath-as-vice-president-at-12-30/">जगदीप

धनखड़ ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, 12.30 बजे उपराष्ट्रपति पद की लेंगे शपथ

दहेज प्रताड़ना के मामले में जेल में था बंद

जानकारी के मुताबिक बीते 7 मई 2022 को दहेज प्रताड़ना के मामले में 70 वर्षीय नरेश पत्रलेख ,उनकी पत्नी व बेटा को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था. इस मामले में नरेश पत्रलेख विचाराधीन है. बुधवार की रात को अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गयी. इसके बाद ऑन ड्यूटी चिकित्सक को मामले की पूरी जानकारी दी गयी. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया मगर इलाज के क्रम में कैदी की मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें - रक्षाबंधन">https://lagatar.in/feed-this-delicious-dish-to-your-brother-on-rakshabandhan/">रक्षाबंधन

पर अपने भाई को खिलाये ये स्वादिष्ट पकवान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp