Deoghar : झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) ने देवघर के नंदन पहाड़ सेवाधाम सभागार में बैंक सखियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया. इसमें देवघर जिले की झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की 24 शाखाओं से जुड़ी बैंक सखियों के कार्यों की समीक्षा की गई. बैठक में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक रूपेश कुमार व डीपीएम सुशील दास विशेष रूप में मौजूद रहे. बैठक में वित्तीय समावेशन को सशक्त बनाने में बैंक सखियों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई.
क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि बैंक सखियां ग्रामीण स्तर पर वित्तीय सेवाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. इनके प्रयासों से ग्रामीण परिवार बैंकिंग सेवाओं से जुड़ रहे हैं और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं. प्रथम तिमाही में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बैंक सखियों सुमित्रा कुमारी (सरवां), हिना प्रवीण (धमनी), सोनी देवी (गोपीबांध), रूपा रानी (पथरोल), अंजू मरांडी (खागा) व संगीता दास (कोयरीडीह) को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के जिला एफआई परशुराम कुमार, बैंक के कृषि अधिकारी गौरीशंकर, वरीय प्रबंधक राहुल कुमार, बैंक सखी व पदाधिकारी मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment