Search

देवघरः सिविल सर्जन के आदेश के बाद भी उपाधीक्षक ने नहीं दी निजी जांच केंद्र चलाने वाले डॉक्टरों की सूची

सदर अस्पताल के बाहर चल रहे निजी क्लीनिक व जांच केंद्र.

Deoghar : सदर अस्पताल, देवघर में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. सदर अस्पताल में वैसे ही मेरी जाते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, या उनकी माली हालत ठीक नहीं है. लेकिन देवघर सदर अस्पताल में तैनात कई डॉक्टरों व कर्मचारियों का मरीजों के इलाज से अधिक निजी कमाई पर ध्यान है. ये सदर अस्पताल की 500 मीटर की परिधि में ही अपना निजी क्लीनिक और जांच केंद्र खोलकर कमाई कर रहे हैं.

 
ऐसे में देवघर सदर अस्पताल आने वाले मैरीजों का इलाज कितना बेहतर होगा, इसे समझा जा सकता है. अस्पताल के 500 मीटर के दायरे में खुले प्राइवेट क्लीनिक व जांच केंद्र गरीब मरीजों से पैसे का दोहन कर रहे हैं. सदर अस्पताल की लचर इलाज व्यवस्था से परेशान होकर मरीत बेहतर इलाज व जांच की आस में उन निजी क्लिनिकों व जांच केंद्रों में जाने को मजबूर हैं. लेकिन इसके लिए वहां उन्हें मोटी रकम चुकानी पड़ती है.

 क्या कहते हैं सिविल सर्जन डॉ युगल चौधरी


इस पूरे मामले में देवघर के सिविल सर्जन डॉ युगल चौधरी से बात की गई. उन्होंने कहा कि मैंने एक चिट्ठी जारी की थी. इस चिट्ठी के माध्यम से देवघर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक से वैसे डॉक्टर जो सदर अस्पताल में काम कर रहे हैं और 500 मीटर की परिधि में अपना जांच केंद्र या क्लिनिक चला रहे हैं उनकी सूची मांगी थी. लेकिन उपाधीक्षक ने अब तक सूची उपलब्ध नहीं कराई है.

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp