Deoghar : देवघर नगर पुलिस ने नंदन पहाड़ इलाके में रंगदारी वसूलने वाले हथियारबंद गिरोह का पर्दाफाश किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरोह में शामिल 8 किशोरों को भी पकड़ा है. घटना शुक्रवार की है. यह जानकारी पुलिस अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. गिरफ्तार आरोपियों में आलोक खावाड़े (चांदनी चौक), प्रिंस शर्मा (माथाबांध), विशाल कुमार राम (झांसागड़ी) व छोटू कुमार फाड़ी (बाभन बीघा) शामिल हैं.
पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस, दो बाइक व पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं. जानकारी अशोक कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. छापेमारी टीम में नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment