Ranchi : झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की केंद्रीय कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है और इसे लेकर शनिवार को कार्यालय आदेश जारी किया गया. यह निर्णय रांची में आयोजित बैठक के बाद लिया गया, जिसमें संगठन की भावी रणनीति और मजदूर हितों से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई.
जारी आदेश के अनुसार नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संगठन सचिव, कोषाध्यक्ष सहित कुल 31 पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. चयन में संगठनात्मक अनुभव, कार्यक्षमता और क्षेत्रीय संतुलन को प्राथमिकता दी गई है.
यूनियन नेतृत्व ने बताया कि नई कार्यकारिणी कोलियरी क्षेत्रों में कार्यरत मजदूरों की समस्याओं के समाधान, उनके अधिकारों की रक्षा और कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर काम करेगी. साथ ही श्रमिक हितों से जुड़े मुद्दों को प्रबंधन और संबंधित विभागों के समक्ष मजबूती से उठाया जाएगा.
संगठन ने कहा कि आने वाले समय में विभिन्न क्षेत्रों में बैठकें और संवाद कार्यक्रम आयोजित कर मजदूरों को संगठन से जोड़ा जाएगा. नई कार्यकारिणी से यूनियन को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment