Search

रामगढ़ः सुभाष चौक पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, एसपी ने बाइक सवारों को पहनाया हेलमेट

Ramgarh : रामगढ़ पुलिस ने इनर व्हील क्लब ऑफ रामगढ़ के सहयोग से शहर के सुभाष चौक पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर रामगढ़ एसपी अजय कुमार मौजूद थे. एसपी ने बिना हेलमेट वाले बाइक चालकों को रोककर गुलाब का फूल दिया. साथ ही उन्हें हेलमेट भी पहनाया. भविष्य में सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की उन्हें हिदायत भी दी गई ताकि दुर्घटना से बचें और सुरक्षित अपने परिवार के पास जा सकें.


एसपी ने आम लोगों से पिछले दो वर्षों में हुई सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी देते हुए अपील की कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं व बाइक चलाते वक्त हेलमेट जरूर पहनें. शराब पीकर वाहन न चलाएं. अपने लेन में वाहन चलाएं, गति ज्यादा नहीं होनी चाहिए व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग बिल्कुल न करें. रात में वाहन खड़ा करते समय पार्किंग लाइट का प्रयोग जरूर करें. मौके पर यातायात थाना प्रभारी, रामगढ़ थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.


उधर, पुंदाग टोल प्लाजा के पास भी सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन का महत्व समझाया गया. अभियान में एनएचएआई व मोटर वाहन निरीक्षक विपुल उरांव, एनएचएआई टोल टीम के सदस्य समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे.

Uploaded Image

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp