Search

रामगढ़ः यात्री बस में आग लगाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, चुट्टूपालू घाटी का मामला

Ramgarh: बीते 14 जनवरी को ओरमांझी थाना क्षेत्र के चुट्टूपालू घाटी में सड़क पार करने के दौरान यात्री बस की टक्कर में एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई थी. गुस्साए स्थानीय लोगों ने बस चालक से मारपीट की और बस में आग लगा दी थी. जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, बस में आग लगाने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

 

क्या है पूरा मामला 

पुलिस के मुताबिक, 14 जनवरी की शाम रांची से सिलीगुड़ी जा रही एक प्राइवेट यात्री बस चुट्टुपालु घाटी से गुजर रही थी.  इसी दौरान सड़क पार कर रही नाबालिग लड़की की बस की टक्कर मौत हो गई थी. जिसके बाद उग्र लोगों ने बस रुकवाकर यात्रियों को नीचे उताड़ दिया और चालक से मारपीट की. साथ ही बस को आग के हवाले कर दिया था. इस घटना से बस यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

 

पुलिस जांच में आए कई नाम 

घटना की सूचना मिलते ही ओरमांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाकर जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज, गवाहों के बयान और अन्य सुरागों के आधार पर पुलिस ने 4 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में उदय कुमार गुप्ता, प्रियांशु कुमार, सलमान आलम और दामोदर कमलाजी शामिल हैं. पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिए है.

 

पुलिस के अनुसार, सभी गिरफ्तार आरोपी रांची के ओरमांझी चुट्टूपालू घाटी के निवासी हैं. टक्कर के बाद बदला लेने के इरादे से बस में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया. घटना में शामिल अन्य 2-3 संदिग्धों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें छापेमारी कर रही हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आगजनी, तोड़फोड़, मारपीट और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. बस मालिक ने भी शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें मुआवजे की मांग की गई है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp