Ranchi: मारवाड़ी कॉलेज, रांची की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) यूनिट–02 की ओर से एनएसएस ओरिएंटेशन एवं नामांकन कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस यूनिट–02 के कार्यक्रम पदाधिकारी अनुभव चक्रवर्ती और कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार के संरक्षण में हुआ.
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को एनएसएस की विचारधारा, उद्देश्यों और सामाजिक दायित्वों से परिचित कराना था, साथ ही समाज सेवा के लिए इच्छुक स्वयंसेवकों का चयन करना था. इस अवसर पर लगभग 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया और एनएसएस में नामांकन के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
तीन चरणों में संपन्न हुई नामांकन प्रक्रिया
एनएसएस नामांकन प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की गई.
प्रथम चरण: पावरपॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसे टीम लीडर नितीश पाठक ने तैयार किया और याति झा ने प्रस्तुत किया. प्रस्तुति में एनएसएस के मूल मंत्र “नॉट मी, बट यू”, इसके उद्देश्य, लाभ और युवाओं की सामाजिक भूमिका पर प्रकाश डाला गया. इसके बाद पूर्व एनएसएस टीम लीडर्स ने भी अपने अनुभव साझा कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया.
द्वितीय चरण: विद्यार्थियों की समझ और जागरूकता का मूल्यांकन करने के लिए एनएसएस लिखित परीक्षा और मानसिक क्षमता परीक्षण आयोजित किया गया.
तृतीय चरण: विद्यार्थियों के बीच एक सहभागितापूर्ण एनएसएस माइंड गेम आयोजित किया गया, जिसमें टीमों को सामाजिक सेवा और वास्तविक जीवन की समस्याओं से संबंधित प्रश्न दिए गए. विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और टीमवर्क, नेतृत्व क्षमता और समस्या-समाधान कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इसके बाद अंतिम साक्षात्कार लिया गया.
लिखित परीक्षा के अंकों को शीघ्र प्रकाशित किया जाएगा, जिसके बाद चयनित विद्यार्थियों का अंतिम नामांकन एनएसएस में किया जाएगा.
कार्यक्रम के संचालन में नितीश पाठक, याति झा, आस्था गारी, सानिया, सूरज, विश्वजीत, आकृति, मयन उदय शंकर और कनिष्क ने योगदान दिया. वहीं कार्यक्रम के समापन पर अनुभव चक्रवर्ती ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment