Deoghar : देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत ताराबाद पंचायत में भैरवाटाड़ा के पीडीएस डीलर सत्तार अंसारी परपीडीएस का राशन गबन करनेके आरोप में एफआईरआर दर्ज़ किया गया. डीएसओ के निर्देश पर मोहनपुर प्रखंड के एमओ ने रिखिया थाने में डीलर सत्तार अंसारी के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज़ कराया. ग्रामीणों ने तीन चार महीने का चावल गबन करने को लेकर देवघर डीएसओ और उपायुक्त को आवेदन देकर आरोपी डीलर को सस्पेंड करने और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी. जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद डीएसओ अमित कुमार ने एमओ को कानूनी कार्रवाई और एफआईआर करने का आदेश दिया. जिसके बाद रिखिया थाने में केस दर्ज़ किया गया. एफआईआर दर्ज़ होने के बाद ग्रामीण अब गिरफ्तारी भी मांग कर रहे हैं. मार्केटिंग ऑफिसर ने कहा कि केस दर्ज़ होने के बाद आगे की कार्यवाही की जा रही है. केस की पड़ताल कर रहे अधिकारी शुभम गोप ने कहा कि मामले को कोर्ट भेजने की तैयारी चल रही है. कोर्ट से आर्डर मिलने के बाद गिरफ्तारी तारीफ भी की जाएगी. यह">https://lagatar.in/deoghar-lalo-mian-arrested-with-35-grams-of-brown-sugar-police-sent-to-jail/">यह
भी पढ़ें : देवघर : 35 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ लालो मियां गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल [wpse_comments_template]
देवघर : राशन गबन करने वाले डीलर पर हुआ एफआईआर दर्ज़, डीएसओ के निर्देश पर हुई कार्रवाई

Leave a Comment