फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बन कर रहे थे ऑनलाइन ठगी
Deoghar : देवघर पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान में एक और बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को धर दबोचा है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सारठ थाना क्षेत्र के पुरनीकरहैया जंगल के पास कुछ युवक लैपटॉप व मोबाइल के सहारे ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं. सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार युवकों में रोहित ठाकुर, निरंजन पंडित (दोनों दरपा निवासी), अजीत दास व दिलीप मेहरा ( दोनों सगरूबाद निवासी) शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से चार मोबाइल फोन व तीन सिम कार्ड बरामद किए हैं.
पुलिस की पूछताछ में युवकों ने कबूल किया कि वे गूगल पर फर्जी कस्टमर केयर नंबर डालकर खुद को फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, एयरटेल पेमेंट बैंक व फोनपे सपोर्ट स्टाफ बताकर ठगी करते थे. लोगों को कॉल कर कैशबैक ऑफर या कार्ड एक्टिवेशन के नाम पर उन्हें झांसे में लेते थे और मोबाइल स्क्रीन शेयरिंग कराकर उनके खाते से रुपए उड़ाते थे. कई बार वे पीएम किसान योजना और लोन दिलाने का भरोसा देकर भी लोगों को शिकार बनाते थे.गिरफ्तार अजीत दास पहले भी साइबर थाना देवघर का आरोपी रह चुका है.
साइबर थाना प्रभारी देवेश कुमार भगत ने प्रेसवार्ता में बताया कि ऑनलाइन ठगी गिरोह पर लगातार नकेल कसी जा रही है. अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी कस्टमर केयर नंबर को गूगल से बिना सत्यापित किए भरोसा न करें. किसी भी अनजान लिंक या ओटीपी को साझा न करें. छापेमारी टीम में पुलिस इंसपेक्टर शिवनारायण कामत, एसआई विशेश्वर कुमार व सारठ के सहायक थाना प्रभारी दीपक कुमार साह शामिल रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment