Deoghar : जामताड़ा में ज्वेलरी दुकान में लूट व फायरिंग की घटना से देवघर के स्वर्ण व्यवसायियों में भी रोष है. जामताड़ा की घटना के विरोध में शुक्रवार को पालजोरी बाजार की सभी अभूषण दुकानें बंद रहीं. दुकानदारों ने थाना पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया. स्वर्णकार समाज के प्रतिनिधियों ने देवघर एसपी के नाम थाने में ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान थान परिसर में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने व्यवसायियों के साथ बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं.
स्वर्ण व्यवसायियों ने कहा कि अपराधी आभूषण दुकानों को लगातार निशाना बना रहे हैं. हाल के दिनों में दुकानों में चोरी व लूट की घटनाएं बढ़ी हैं. पुलिस इन घटनाओं को रोकने में पूरी तरह विफल रही है. चोर-डकैतों में पुलिस का खौफ पूरी तरह खत्म हो गया है. उन्होंने व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और बाजार क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की.
बैठक में पालोजोरी सीओ कृष्ण सिंह मुंडा, सारठ सीडीपीओ व थाना प्रभारी सालो हेंब्रम उपस्थित रहे. अधिकारियों ने व्यवसायियों को सुरक्षा का आश्वासन दिया. मौके पर गौतम वर्मा, राजेंद्र पोद्दार, रंजीत पोद्दार, अजय पोद्दार, विशाल पोद्दार, मनोज पोद्दार, संजय पोद्दार, अभिषेक पोद्दार, अनिल पोद्दार, वासुदेव पोद्दार, सुनील पोद्दार, निश्चय वर्मा, ऋषभ पोद्दार, सुमित पोद्दार, रजत पोद्दार, विकास पोद्दार, राजू पोद्दार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment