Deoghar : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) के मोहनपुर प्रखंड कमेटी सदस्य हरि शंकर का मंगलवार की देर रात देवघर सदर अस्पताल में निधन हो गया. हरि शंकर के निधन पर JLKM देवघर जिला कमेटी गहरे शोक में है.
पार्टी ने परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है. साथ ही ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. नेताओं ने मृतक परिवार को न्याय दिलाने के लिए कार्यकर्ताओ से एक जुट होकर आवाज उठाने की अपील की है.
बता दें कि हरि शंकर देवघर-दुमका फोरलेन (चार लेन) निर्माण कार्य में नाइट गार्ड का काम कर रहे थे. इसी दौरान दुर्घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद कंपनी का स्टाफ घटनास्थल को छोड़कर भाग निकला, जिससे उचित समय पर उसका इलाज नहीं हो सका.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment