Search

देवघर :  जनता दरबार में उमड़ी फरियादियों की भीड़, समस्याओं के त्वरित समाधान पर जोर

  • अपर समाहर्ता ने सुनीं फरियादिओं की समस्याएं
  • एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश

Deoghar :   डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर समाहरणालय परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जहां अपर समाहर्ता हीरा कुमार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए फरियादियों की बातें सुनीं और  और प्राप्त शिकायतों की जांच कर शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया.

 

जनता दरबार में आम जनता ने भू-अर्जन व मुआवजा भुगतान, अनुकंपा नियुक्ति, बिजली बिल माफी, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, फसल बीमा, भू-राजस्व, पेंशन और आवास से जुड़ी समस्याएं रखीं.  

 

इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कई आवेदन शिकायत के रूप में प्राप्त हुए. इसके बाद अपर समाहर्ता ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों की भौतिक जांच कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.  

 

साथ ही सभी मामलों की जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर उपायुक्त कार्यालय को सौंपने का निर्देश दिया, ताकि शिकायतों के निष्पादन की नियमित निगरानी की जा सके.  इस अवसर पर जिला प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग ओम प्रियदर्शी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp