Deoghar : देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के टावाघाट टोल टैक्स के पास अपराधियों ने 6 दिसंबर की रात एक सीमेंट लोड ट्रक में लूटपाट की थी. पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए लूटपाट में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 16 चक्का ट्रक पर छत्तीसगढ़ का नंबर CG 04-PH-5157 अंकित था.
यह जानकारी देवघर एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता में दी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अरोपियों में उपेंद्र कुमार (पिता जय किशोरी यादव) व अनुराग कुमार यादव शामिल हैं. दोनों बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. छापेमारी टीम में जसीडीह थाना प्रभारी दीपक कुमार, दिनेश कुमार यादव, रामानुज सिंह, चंदन कुमार साव व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment