Search

देवघर :  नाबालिग चला रहा था स्कूल बस, कई वाहनों को मारी टक्कर, एक की मौत

Deoghar : टाउन पुल के पास मंगलवार को एक स्कूल बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई. हैरान करने वाली बात यह है कि बस को एक नाबालिग लड़का चला रहा था, जिसके पास ना तो ड्राइविंग लाइसेंस था और ना ही आधार कार्ड. 


तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा  

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार बस ने सबसे पहले स्कूटी को टक्कर मारी. इसके बाद एक टोटो और फिर एक कार को भी ठोक दिया. गनीमत रही कि कार से टकराकर बस रुक गई, जिससे बस में सवार स्कूली बच्चे सुरक्षित बच गए.

 

स्कूली वाहनों की सुरक्षा व चालकों की योग्यता पर उठ रहे सवाल 

नाबालिग की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण यह बड़ा हादसा हुआ. इस घटना ने एक बार फिर से स्कूली वाहनों की सुरक्षा और उनके चालकों की योग्यता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सवाल उठ रहा है कि स्कूल प्रशासन ने एक नाबालिग को बस चलाने की अनुमति कैसे दी. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp