Search

देवघरः बदमाशों ने फेरीवाले को चाकू मार रुपए लूटे, हालत गंभीर

Deoghar : देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र में बदमाशों ने फेरीवाले परमेश कुमार गुप्ता को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसके पास से रुपये छीनकर फरार हो गए. राह चलते लोगों ने जसीडीह थाना को घटना की सूचना दी. घायल परमेश गुप्ता को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, परमेश गुप्ता प्रतिदिन अपनी बाइक पर बर्तनों को लाद कर गली-गली बेचने का काम करता है. रोज की तरह गुरुवार को भी वह देवघर के छत्तीसी स्थित अपने घर से बर्तन बेचने निकला था. जसीडीह थाना क्षेत्र के दर्दमारा के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछे से उस पर चाकू से हमला कर दिया. परमेश घायल होकर सड़क पर गिर गया. बदमाश उसके पास से करीब 8 हजार रुपए नकद और कुछ बर्तन लूट कर फरार हो गए. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. घायल परमेश गुप्ता मूलतः बिहार के बांका जिले के सुईया का रहने वाला है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp