Ranchi : रांची जिले के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालयों में आज दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गईजिले के लगभग 2,500 स्कूलों में आयोजित इस कार्यक्रम में 12,000 से अधिक शिक्षक और 3 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए. सुबह की प्रार्थना सभा के दौरान गुरुजी के चित्र पर माल्यार्पण और फूल अर्पित किए गए. इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी गई.
शिबू सोरेन के योगदान पर संवाद
विद्यालयों में आयोजित सभाओं में प्रधानाचार्यों और शिक्षकों ने छात्रों को शिबू सोरेन के जीवन, संघर्ष और झारखंड राज्य के निर्माण में उनके योगदान के बारे में सरल और प्रेरणादायक भाषा में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैसे गुरुजी ने वंचित, आदिवासी और कमजोर वर्गों की भलाई के लिए संघर्ष किया और सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी.
उपायुक्त का संदेश
रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने इस अवसर पर कहा-दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जीवन सामाजिक न्याय, संघर्ष और शोषण के खिलाफ आवाज उठाने की मिसाल है. उनके आदर्श आज भी हमें प्रेरणा देते हैं और हम उनके दिखाए मार्ग पर चलकर एक समावेशी और न्यायपूर्ण समाज का निर्माण कर सकते हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment