Deoghar : देवघर में दुर्गा पूजा के बाद छठ महापर्व की तैयारी शुरू हो गई है. सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्रा व मनीष तिवारी के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने बुधवार को डढ़वा नदी छठ घाट का निरीक्षण किया. टीम ने घाट की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था व सुरक्षा का जायजा लिया. सिटी मैनेजरों ने घाट परिसर की साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
डढ़वा नदी छठ पूजा सेवा समिति के अशोक सिंह ने बताया कि समिति घाट की सजावट, पंडाल निर्माण समेत अन्य व्यवस्था में जुट गई है. वीरेंद्र कुमार सिंह ने नगर निगम को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुंदर घाट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ सदस्य संजय मालवीय, राकेश पांडे, नवीन शर्मा, रिषि राज सिंह आदि मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment