Ranchi : झारखंड में वन विभाग में अफसरों से लेकर कर्मियों की भारी कमी हो गई है. ऐसे में जंगल की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं. वर्तमान राज्य में आइएफएस के 142 स्वीकृत पदों में से सिर्फ 75 अधिकारी सेवारत हैं, जिससे 67 पद रिक्त हैं. यह कुल स्वीकृत कार्यबल का 47.18 प्रतिशत है. वहीं साल 2017-18 में 1979 वनरक्षियों की नियुक्ति की गई थी, लेकिन अभी तक शेष पद रिक्त हैं.
किस श्रेणी में कितने पद हैं रिक्त
(आइएफएस) भारतीय वन सेवा: 67 पद रिक्त (47.18 प्रतिशत)
(एससीएफ)सहायक वन संरक्षण: 148 पद रिक्त (94.87 प्रतिशत)
(रेजर)वन क्षेत्र पदाधिकारी: 333 पद रिक्त (86.95 प्रतिशत)
वनपाल: 1058 पद रिक्त (99.62 प्रतिशत)
प्रधान वनरक्षी: 1315 पद रिक्त (100 प्रतिशत)
वनरक्षी: 887 पद रिक्त (34.53 प्रतिशत)
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment