Patna : पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह सीही गांव के पास एक बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल युवक की पहचान सीही गांव निवासी नीरज कुमार के रूप में हुई है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर पटना रेफर कर दिया गया.ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है.
ग्रामीणों का हंगामा, सड़क जाम
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. लोगों का कहना है कि गांव की संकरी सड़कों पर लगातार बालू लदे वाहनों का आवागमन होता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है.
स्थानीय निवासी राज कुमार ने बताया -ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को वाहनों के अनियमित आवागमन के बारे में सूचना दी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. आज की घटना उसी लापरवाही का नतीजा है.
पुलिस जांच में जुटी
थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया -सीही गांव के पास एक बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए भेजा गया. फिलहाल ट्रक चालक फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. मामले की जांच की जा रही है.
प्रशासन पर उठ रहे सवाल
इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आने से प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ग्रामीणों की मांग है कि गांव की सड़कों से भारी वाहनों के परिचालन पर तुरंत रोक लगाई जाए और दोषी चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment