देवघर एम्स के पहले दीक्षांत में राष्ट्रपति ने 48 स्टूडेंट्स को बांटीं डिग्री
Deoghar : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि नये डॉक्टरों को प्राइमरी हेल्थ पर फोकस करना चाहिए, ताकि निचले स्तर पर भी लोगों को बेहतर इलाज मिल सके. राष्ट्रपति गुरुवार को देवघर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रही थीं. कहा कि एम्स में प्रवेश पाकर विद्यार्थी एक अच्छा डॉक्टर बन गए हैं. एक युवा डॉक्टर किसी के जीवन मे उजाला ला सकता है. नए डॉक्टर प्राइमरी हेल्थ में भी फोकस करें. खुशी की बात है कि एम्स, देवघर ने पांच ट्राइबल विलेज को गोद लिया है. एम्स को अपना दायरा बढ़ाना चाहिए, कुछ और गांवों को भी गोद लेना चाहिए.
उन्होंने कहा कि आदिवासियों में एनीमिया और सर्वाइकल कैंसर की समस्या अधिक है. ट्राइबल विलेज को गोद लेने से इसमें कमी आएगी. क्योंकि कहा भी गया है "हेल्थ इज वेल्थ". समारोह को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने भी संबोधित किया. समाराेह में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी भी मौजूद रहे. इससे पूर्व एम्स देवघर के कार्यकारी निदेशक सह मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ. सौरभ वार्ष्णेय ने संस्थान की प्रगति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. समारोह की अध्यक्षता एम्स देवघर के चेयरमैन प्रो. (डॉ.) एनके अरोड़ा ने की.
तीन उत्कृष्ट छात्रों को मिला गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल
समारोह में राष्ट्र्पति ने एम्स देवघर के 2019 बैच के 48 छात्र-छात्राओं को एमबीबीएस की डिग्री प्रदान की. इनमें तीन उत्कृष्ट छात्रों को क्रमश: गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल प्रदान किया. वहीं, एक छात्र को उत्कृष्ट उपस्थिति के लिए मेडल प्रदान किया गया. इस मौके पर राष्ट्रपति के साथ एम्स देवघर के वरीय पदाधिकारियों, संकायगण व एमबीबीएस 2019 बैच के उतीर्ण छात्र-छात्राओं की ग्रुप फोटोग्राफी हुई.
समारोह में ये थे मौजूद
समाराेह में एम्स देवघर के निकाय सदस्य पायल बंसल, राजू सिंह, केपी सिन्हा, शिवकांत मिश्रा, पूर्व विधायक नारायण दास, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय व पेट्रोकेमिकल की सचिव निवेदिता शुक्ला वर्मा, एम्स रायपुर के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल, रिखिया आश्रम के स्वामी सूर्य प्रकाश, स्वामी शंकरानांद, सत्संग आश्रम के आचार्य देव, पीयूष जायसवाल, डॉ एमके सिंह, डॉ. सुचित्रा संसमाल, वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक आरओएचएफ भुवनेश्वर अंजु बाला पुरुषोत्तम, एमडी एवं सीओई एलआईसी पेंशन फंड लिमिटेड, स्वामी दिव्यांशुधानंद, आरके मिशन, देवघर डीसी नमन प्रियेश लकडा, एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment