Search

देवघरः वोटर लिस्ट में किसी भी योग्य मतदाता का नाम नहीं छूटना चाहिए- सीईसी

Deoghar : भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने कहा है कि लोकतंत्र का आधार शुद्ध मतदाता सूची है, वैसे ही शुद्ध मतदाता सूची का आधार उसे तैयार करने वाले बीएलओ हैं. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी योग्य मतदाता का नाम सूची से वंचित न रहे.


मुख्य निर्वाचन आयुक्त सोमवार को देवघर के तपोवन स्थित श्री श्री मोहनानंद +2 विद्यालय में आयोजित बीएलओ से संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भले ही झारखंड में गहन पुनरीक्षण की औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन यहां के बीएलओ की तैयारियां यह दर्शाती हैं कि प्रक्रिया शुरू होने पर इसे पूरी पारदर्शिता और कुशलता के साथ संपन्न किया जाएगा.


उन्होंने बीएलओ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पहले पहचान पत्र नहीं होने से डोर-टू-डोर सत्यापन में कठिनाइयां आती थीं, लेकिन अब भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पहचान पत्र से बीएलओ का कार्य अधिक सहज और भरोसेमंद हुआ है.


संवाद कार्यक्रम में देवघर जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों के बीएलओ ने गहन पुनरीक्षण की प्रक्रियाओं पर प्रस्तुति दी. प्रमिला यादव ने गहन पुनरीक्षण की आवश्यकता, गुलशन परवीन ने मतदाता सूची को A, B, C, D श्रेणियों में बांटकर मैपिंग, गीता कुमारी और दीपम कुमारी ने मैपिंग प्रक्रिया व आठ चेकपॉइंट, राखी देवी व संगीता देवी ने घरों को नोशनल नंबर देने की प्रक्रिया, कुमारी प्रिया ने फॉर्म 6, 7 व 8 तथा रजिया खातून ने महिला मतदाताओं की मैपिंग माता-पिता के साथ किए जाने की जानकारी दी. बीएलओ की तैयारियों से प्रभावित होकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि जल्द ही दिल्ली स्थित IIIDEM में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में देवघर के बीएलओ को आमंत्रित किया जाएगा.


कार्यक्रम के बाद प्रेसवार्ता में उन्होंने देवघर और दुमका के प्रवास के दौरान बाबा बैद्यनाथ व बाबा बासुकीनाथ के दर्शन का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां के बीएलओ की तैयारी से यह स्पष्ट है कि झारखंड में गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को सुगम, पारदर्शी और विश्वसनीय तरीके से संपन्न कराया जा सकेगा. इस अवसर पर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार, देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसडीओ रवि कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp