Ranchi: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी के राजू झारखंड दौरे पर हैं. वे सोमवार को मनरेगा के नाम बदलने के खिलाफ पैदल मार्च में शामिल हुए. वे सात जनवरी तक झारखंड प्रवास में रहेंगे. 6 जनवरी को के राजू पार्टी के सांसदों, विधायकों, पूर्व लोकसभा/विधानसभा प्रत्याशियों सहित जिला पर्यवेक्षकों के साथ राजकीय अतिथिशाला, मोरहाबादी में वन-टू-वन मुलाकात करेंगे.
सात जनवरी को अपराह्न 02:30 बजे, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे. जिसमें वे जी राम जी बिल के प्रभाव, जिलावार जिम्मेदारियों के निर्धारण के साथ समन्वय को अंतिम रूप दिया जाएगा. पूरे राज्य में एकजुट होकर एक समान संदेश के साथ कार्य करने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. बैठक का उद्देश्य संगठन को और अधिक मजबूत करना और आगामी राजनीतिक गतिविधियों के लिए प्रभावी कार्य योजना तैयार करना है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment