Deoghar : देवघर के वार्ड नंबर 6 रतनपुर में जल जमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. रतनपुर के पंडित टोला, ठाकुर टोला व राउत टोला के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. जलजमाव के कारण घर से निकलने से पहले उन्हें सौ बार सोंचना पड़ता है. जल निकासी की समिचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हल्की बारिश में भी पूरी सड़क जलमग्न हो जाती है. नाला नहीं रहने के कारण घर का गंदा पानी सड़क पर ही बहते रहता है.
देवघर नगर निगम की स्थापना के करीब 15 वर्ष बीत चुके हैं. इसके बावजूद रतनपुर में विकास का कोई काम नहीं हुआ है. मुहल्ले के मदन पंडित, सुनील पंडित, रोकिन ठाकुर, कैलाश पंडित, त्रिलोकी ठाकुर, पवन राउत, रेखा देवी, मीनू कुमारी, अरुणा देवी, सावित्री देवी आदि ने बताया कि जब से रतनपुर को नगर निगम क्षेत्र में शामिल किया गया है, क्षेत्र का विकास रुक गया है. नालियों का पानी सड़क पर ही बहता है. थोड़ी देर की बारिश में ही सड़क पर जल जमाव हो जाता है. झामुमो नगर उपाध्यक्ष ललन मंडल ने कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार नगर आयुक्त को आवेदन दिया, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. लोग जल्द ही डीसी से मिलकर अपनी समस्या से अवगता कराएंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment