Search

सदर अस्पताल में पार्किंग व्यवस्था बदहाल, फिर फंसी एंबुलेंस, HC की फटकार के बाद भी सुधार नहीं

Ranchi :  रांची सदर अस्पताल में पार्किंग की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है. बीते दिनों पार्किंग विवाद में मारपीट और एंबुलेंस फंसने की घटनाओं के बाद हाईकोर्ट ने फटकार भी लगाई. लेकिन स्थिति अब भी जस के तस है. हर दिन अस्पताल के मुख्य मार्ग और ब्लड बैंक के पास जाम की स्थिति बनी रहती है. 

 

Uploaded Image

 

 

सदर उपाधीक्षक ने हस्तक्षेप कर एंबुलेंस को रास्ता दिलवाया


सोमवार को फिर अस्पताल परिसर में बेतरतीब खड़ी गाड़ियों के कारण ब्लड बैंक के पास गेट ब्लॉक हो गया, जिसकी वजह से एक एंबुलेंस समय पर अंदर नहीं घुस पाई. इस दौरान सिविल सर्जन की गाड़ी भी उसी जाम में फंसी रही. हालांकि मौके पर मौजूद सदर उपाधीक्षक डॉ विमलेश सिंह ने स्वयं हस्तक्षेप कर फंसी एंबुलेंस को रास्ता दिलवाया. 

 

Uploaded Image

 

हर दिन पहुंचते हैं तीन हजार से ज्यादा मरीज


बता दें कि अस्पताल में प्रतिदिन करीब तीन हजार मरीज और उनके परिजन इलाज के लिए आते हैं. लेकिन उचित पार्किंग सुविधा के अभाव में लोग इधर-उधर गाड़ी खड़ी करके चले जाते हैं, जिससे मुख्य रास्ता संकरा हो जाता है और आपातकालीन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. पार्किंग क्षेत्र में कई जगह गड्ढे भी हैं,  जो संभावित हादसों को दावत दे रहे हैं

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp