Ranchi : रांची सदर अस्पताल में पार्किंग की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है. बीते दिनों पार्किंग विवाद में मारपीट और एंबुलेंस फंसने की घटनाओं के बाद हाईकोर्ट ने फटकार भी लगाई. लेकिन स्थिति अब भी जस के तस है. हर दिन अस्पताल के मुख्य मार्ग और ब्लड बैंक के पास जाम की स्थिति बनी रहती है.
सदर उपाधीक्षक ने हस्तक्षेप कर एंबुलेंस को रास्ता दिलवाया
सोमवार को फिर अस्पताल परिसर में बेतरतीब खड़ी गाड़ियों के कारण ब्लड बैंक के पास गेट ब्लॉक हो गया, जिसकी वजह से एक एंबुलेंस समय पर अंदर नहीं घुस पाई. इस दौरान सिविल सर्जन की गाड़ी भी उसी जाम में फंसी रही. हालांकि मौके पर मौजूद सदर उपाधीक्षक डॉ विमलेश सिंह ने स्वयं हस्तक्षेप कर फंसी एंबुलेंस को रास्ता दिलवाया.
हर दिन पहुंचते हैं तीन हजार से ज्यादा मरीज
बता दें कि अस्पताल में प्रतिदिन करीब तीन हजार मरीज और उनके परिजन इलाज के लिए आते हैं. लेकिन उचित पार्किंग सुविधा के अभाव में लोग इधर-उधर गाड़ी खड़ी करके चले जाते हैं, जिससे मुख्य रास्ता संकरा हो जाता है और आपातकालीन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. पार्किंग क्षेत्र में कई जगह गड्ढे भी हैं, जो संभावित हादसों को दावत दे रहे हैं
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment