Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने रविवार को रांची के हिंदपीढ़ी में युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने का हवाला देते हुए कहा कि राज्य में अपराध बेलगाम होता जा रहा है. इससे आम जनता में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया है.
बाबूलाल ने कहा कि राज्य में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन अपराध पर नियंत्रण करने के बजाय सत्ता की कठपुतली बन चुका है.राजनीतिक विरोधियों को फर्जी मुकदमों में फंसाना और जबरन वसूली करना ही झारखंड पुलिस की प्राथमिकता बन गई है. ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस अधिकारियों की जवाबदेही जनता के प्रति नहीं, बल्कि केवल सत्ता के प्रति सीमित रह गई है
रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में कल एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। राज्य में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने आम जनता में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 11, 2025
अपराध पर नियंत्रण करने के बजाय पुलिस प्रशासन सत्ता की कठपुतली बन चुका है। राजनीतिक विरोधियों को फर्ज़ी मुकदमों में…
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment