Deoghar : देवघर नगर थाना क्षेत्र के सलोना तार के पास नशेड़ी युवकों ने हमला कर स्थानीय निवासी जीतेंद्र महता को घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल, देवघर पहुंचाया. मिली जानकारी के अनुसार, शहर के सलोना तार के पास अवैध रूप से ब्राउन शुगर की बिक्री की जाती है. वहां अक्सर नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. जीतेंद्र महतो मंगलवार को अपने घर लौटे, तो देखा कि उनके घर के पास कुछ युवक ब्राउन शुगर पी रहे हैं. उन्होंने इसका विरोध किया, जिस पर युवकों ने उनसे विवाद शुरू कर दिया.
देखते ही देखते विवाद बढ़ गया. इसी दौरान नशे में धुत युवकों ने तेजधार वस्तु से जीतेंद्र महता पर हमला कर दिया. हमले में उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं. इसके बाद उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment