Deoghar : देवता पांडेय को देवघर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते देर रात जसीडीह पुलिस ने देवता पांडेय को पकड़ा है. गिरफ्तार देवता पांडे पर दस्तावेज में छेड़छाड़ का आरोप है. वहीं, इसके अलावा भी कई आरोप है. फिलहाल देवता पांडेय से पुलिस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार देवघर के दर्दमारा स्थित परित्राण मेडिकल कॉलेज में फर्जीवाड़ा को लेकर देवघर के चर्चित चेहरा देवता पांडे के ऊपर जसीडीह थाने में धारा 316, 318, 336, 338 व 339 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसके मुताबिक देवता पांडे ने फर्जीवाड़ा करके दर्दमारा स्थित परित्राण कॉलेज की बिक्री के मामले में भूमिका निभायी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment