Search

लातेहार : सीआरपीएफ ने किया जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन

Latehar :  23 जुलाई को सीआरपीएफ की 11वीं बटालियन के द्वारा छिपादोहर थाना क्षेत्र के टोंगरी, लात व हरहे में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्यम अतिथि‍ पलामू रेंज के उप महानिरीक्षक पंकज कुमार मौजूद थे.

 

उन्होंने 11वीं बटालियन के कार्यों की सराहना की. कहा कि टोंगरी में आयोजित यह कार्यक्रम इस बात का उदाहरण है कि सुरक्षा बल जब जनता से जुड़ते हैं तो विश्वाहस और विकास की नींव मजबूत होती है. यह हमारा सामाजिक दायित्व  भी है.

 

बटालियन के कमांडेंट यादराम बनुकर ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य  ग्रामीणों के साथ संबंधों को मजबूत करना और उनकी जरूरतों को पूरा करने की दिशा में योगदान करना है. सीआरपीएफ अधिकारियों ने ग्रामीणों के बीच छाता, साड़ी और अन्यफ दैनिक उपयोग की सामग्रियों का वितरण किया गया.

 

ग्रामीण इस कार्यक्रम में आ कर बहुत ही खुश थे और इसे सीआरपीएफ का एक अनोखा और सराहनीय कार्यक्रम बताया. उन्होंखने कहा कि सुरक्षा बल न केवल कानून-व्य्वस्था  बनाये रखने तक सीमित है बल्कि समाज के उत्था न और सहयोग में भी उनकी अहम भूमिका है.

 

कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी रतिंद्र चंरण मिश्रा व पिताबासा पांडा, उप कमाडेंट मुकेश कुमार,  सहायक कमाडेंट हरिकेश नाथ, निरीक्षक जीडी चंद्र भूषण पांडेय के अलावा सीआरपीएफ के कई जवान शामिल थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp