Search

देवघर पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दो को किया गिरफ्तार

संजय पंडित के घर हुई थी चोरी

Deoghar: देवघर पुलिस ने शुक्रवार को संजय पंडित के घर में हुई चोरी का खुलासा कर दिया. बता दें कि देवघर नगर थाना क्षेत्र में 28 अप्रैल को संजय पंडित के घर चोरी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने शंभू राय के घर की छापेमारी

नगर थाना प्रभारी रतन सिंह ने कहा कि चोरी करने के आरोप में हरदला कुंड के पास रहने वाले 20 वर्षीय आलोक मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने दो साथियों सद्दाम उर्फ राहुल और राणा धपरा के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

कहा कि इसके बाद चोरी के सामानों को कॉलेज रोड में रहने वाले शंभू राय को बेच दिया था. आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस ने शंभू राय के घर छापेमारी की. इसमें पुलिस ने घर से चोरी के सामानों के अलावा भारी मात्रा में अन्य सामानों को भी बरामद किया.

थाना प्रभारी ने बताया कि 46 वर्षीय शंभू राय चोरी के सामान खरीदने के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है. उसके घर से बरामद सामानों को देखकर यह प्रतीत होता है कि जेल से बाहर आने के बाद भी चोरी के समान खरीदने का उसका पुराना धंधा चल रहा था. पुलिस की छानबीन जारी है.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp