Search

देवघर पुलिस ने साइबर ठग गिरोह का किया पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार



Deoghar : देवघर साइबर थाना की पुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने संगठित साइबर ठग गिरोह का खुलासा करते हुए 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई देवघर एसपी सौरभ कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई. एसपी को सूचना मिली थी कि पालोजोरी थाना क्षेत्र के तुरी पहाड़ी स्थित बड़ा चट्टान के पास कुछ साइबर अपराधी सक्रिय हैं. सूचना के आधार पर साइबर थाना देवघर की टीम ने छापेमारी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.


गिरफ्तार आरोपियों में इजहार आलम, परवेज अंसारी, सफाउल अंसारी (तीनों खागा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी), रमजान मियां उर्फ गुड्डू, खुर्शीद अंसारी (दोनों पालोजोरी थाना क्षेत्र के ब्रह्मसोली असना निवासी) व हिमांशु कुमार दास (गिधैया, थाना देवीपुर) शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से 8 मोबाइल फोन,11 सिम कार्ड व एक प्रतिबंधित सिम कार्ड बरामद किया है.


इस साल अब तक 764 साइबर अपराधी हुए गिरफ्तार


देवघर पुलिस के अनुसार, जिले में इस साल जनवरी से अब तक कुल 764 साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास से 942 मोबाइल फोन व 1188 सिम कार्ड जब्त किए गए हैं.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp