मासिक क्राइम मीटिंगः चोरी, लूट व नशा कारोबार पर खास फोकस
Deoghar : देवघर एसपी सौरभ की अध्यक्षता में शनिवार को जिला पुलिस मुख्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी हुई. एसपी ने जिले में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व पुलिसिंग व्यवस्था को और प्रभावी बनाने पर चर्चा की. उन्होंने अपराध रोकने के लिए जिले के पुलिस अधिकारियों को सख्ती बरतने का निर्देश दिया. बैठक में जिले के सभी एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी व एसपी कार्यालय की विभिन्न शाखाओं के प्रभारी मौजूद रहे.
अपराध गोष्ठी में हालिया अपराध की घटनाओं की समीक्षा के साथ आगामी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई. एसपी ने मधुपुर में एचडीएफसी बैंक डकैती कांड का उद्भेदन करने और आरोपियों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही राउडी स्क्वायड की ओर से बरामद अवैध आग्नेयास्त्र और गिरफ्तारी में योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया. संथाल परगना क्षेत्रीय शूटिंग प्रतियोगिता 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया.
एसपी ने जिले की कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए अहम दिशा-निर्देश दिए. चोरी, गृहभेदन और संपत्ति से जुड़े अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष रणनीति बनाने पर जोर दिया. वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था और सादे लिबास में पुलिस बल की तैनाती का निर्देश दिया. नशे के कारोबार और अड्डेबाजी पर सख्ती से छापामारी अभियान चलाने का आदेश दिया.
एसपी ने क्षेत्र सक्रिय अपराधि का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश देते हुए कहा कि संवेदनशील जगहों की पहचान कर वहां सीसीटीवी लगाने की प्रक्रिया तेज करें. उन्होंने इसकी 72 घंटे के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा. सीसीटीएनएस प्रगति की समीक्षा में लंबित प्रविष्टियों को तुरंत अद्यतन करने और गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान के साथ लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन पर बल दिया. लंबित मामलों में कुर्की अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. पासपोर्ट और चरित्र सत्यापन से संबंधित लंबित मामलों का निपटारा 15 दिनों के भीतर पूरा करने को कहा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment