पुष्कर मौत मामले में शशि थरूर की अदालत से बरी करने की गुहार, 23 मार्च को फिर सुनवाई
एक चापानल से हजारों की आबादी अपनी प्यास बुझा रही है
यह चापाकल भी गर्मी आते- आते अपना दम तोड़ने लगता है. जिसके बाद इलाके में रहने वाले लोगों को कई परेशानियां होती है. पानी की समस्या को लेकर लोगों ने कई बार नगर निगम में अपनी गुहार लगायी है. कई बार गुहार लगाने के बाद नगर निगम की तरफ से सिर्फ खानापूर्ति ही की गई है. इसे भी पढ़ें -प्रताप">https://lagatar.in/arvind-subramaniam-also-resigns-from-ashoka-university-after-pratap-bhanu-mehta/39333/">प्रतापभानु मेहता के बाद अरविंद सुब्रमण्यम का भी अशोका यूनिवर्सिटी से इस्तीफा
निगम द्वारा लगाये गये नल से नहीं मिलता पानी
नगर निगम ने इलाके में नल तो लगवा दिया. पर पानी आती है कि नहीं इस बात की सुध लेने कभी नहीं पहुंचे. नल को लगाये कई महिने बीत गये. लेकिन उस नल से लोगों को आजतक 1 बुन्द पानी नहीं मिल पाया है. नगर निगम ने अपने कागज पर पूरे इलाकों में पानी की समस्या को खत्म कर दिया है. लेकिन हकीकत कुछ और बंया कर रही है. इसे भी पढ़ें -आज">https://lagatar.in/todays-horoscope-expenditure-and-income-of-people-of-cancer-zodiac-will-remain-same/39331/">आजका राशिफल: कर्क राशि के लोगों का व्यय और आय समान रहेगा
50 प्रतिशत लोग खरीद कर बुझा रहे प्यास
अभी भी इलाके के 50 प्रतिशत लोग अपनी प्यास खरीदे पानी से बुझा रहे है. इस घनी आबादी वाले इलाकों को पानी के लिए 5 रूपये प्रति गैलन देने होते है. तब जाकर इनकी प्यास बुझती है. देवघरवासी कभी ये सोचे भी नहीं होंगे की उनकी खरीदे पानी से अपनी प्यास बुझाने पड़ेगी. अभी मार्च में इलाके के पानी की इतनी समस्या है तो आप कल्पना कर सकते है कि मई और जून में देवघर वासियों पर क्या बीतने जा रही है. पर इसके नगर निगम के अधिकारियों का कोई लेना देना है. इसे भी पढ़ें -सुजीत">https://lagatar.in/mayank-singh-photo-with-ak-47-seeking-extortion-from-businessmen-in-sujit-sinha-name-goes-viral/39327/">सुजीतसिन्हा के नाम पर कारोबारियों से रंगदारी मांगने वाला मयंक सिंह का एके -47 के साथ फोटो वायरल
टाउन मंदिर के इलाके पूरी तरह से ड्राई जोन
देवघर के नंदन पहाड़ बंपास टाउन मंदिर के आसपास के इलाके पूरी तरह से ड्राई जोन क्षेत्र बन गया है. देवघर नगर निगम भले ही लाख दावे करें कि प्रत्येक घरों में पानी प्रत्येक दिन पहुंच रहा है. लेकिन लगातार के संवाददाता ने जो तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की है. और जो स्थानीय लोगों ने बताया है यह काफी अलग है. इसे भी पढ़ें -आज">https://lagatar.in/today-there-are-chances-of-change-in-the-weather-clouds-may-prevail-heat-will-prevail-during-the-day/39316/">आजबदल सकता है मौसम, छा सकते हैं बादल, दिन में रहेगी गर्मी
Leave a Comment