Deoghar : देवघर में बीते 9 दिसंबर को हुए सड़क हादसे मामले में जेएमएम युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी, उसके भाई समेत अन्य के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. मृतक आलोक कुमार के भाई आशुतोष कुमार ने सभी का हत्या का केस दर्ज कराया है.
बेलगाम गाड़ी ने आलोक कुमार को मारी थी टक्कर
बता दें कि 9 दिसंबर की रात लगभग 10:45 बजे आलोक कुमार मॉडर्न पब्लिक स्कूल के गेट के बाहर खड़े होकर दरवाजा खुलने का इंतजार कर रहे थे. तभी बेलगाम कार (JH15M3310) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.
इस हादसे में आलोक कुमार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इस मामले में दर्ज बयान के अनुसार, घटना में शामिल कार चालक जेएमएम नेता राहुल चंद्रवंशी के परिवार का सदस्य था. आरोपी के रूप में राहुल चंद्रवंशी, उसके भाई, भतीजा सहित अज्ञात व्यक्तियों का नाम दर्ज है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment