Deoghar : देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र में युवक से रुपए व मोबाइल लूटकर भाग रहे लुटरों को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार, दो लुटेरों ने एक युवक को पिस्टल का भय दिखाकर लूटपाट करने का प्रयास किया. युवक के विरोध करने पर लुटेरों ने पिस्टल की बट से मारकर उसे घायल कर दिया और युवक के पास से रुपए और मोबाइल लेकर भागने लगे. तभी युवक ने शोर मचाना शुरू कर दिया. कुछ दूर आगे जाने पर घायल युवक ने दोनों लुटेरों को दौड़ कर पकड़ लिया. तभी वहां लोगों की भीड़ जुट गई. जब लोगों को लूटपाट की बात पता चली, तो उन्होंने इसकी पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. पुलिस के सामने ही वहां मौजूद भीड़ ने लुटेरों की पिटाई शुरू कर दी. पुलिस दोनों युवकों को भीड़ से छुड़ाकर अपने साथ ले गई. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment