Ranchi: झारखंड सरकार ने राज्य में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए नई झारखंड स्टार्टअप नीति 2023 लागू की है. इस नीति के तहत राज्य में 1000 स्टार्टअप विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन अब तक सिर्फ 37 स्टार्टअप ही रजिस्टर्ड हुए हैं.
क्या है फैक्ट फाइल
लक्ष्य: राज्य में 1000 स्टार्टअप विकसित करना और झारखंड को देश के शीर्ष 10 स्टार्टअप राज्यों में शामिल करना.
अटल बिहारी वाजपेयी इनोवेशन लैब: इस नीति के सफल संचालन के लिए अटल बिहारी वाजपेयी इनोवेशन लैब का गठन किया गया है.
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म: स्टार्टअप आइडिया जमा करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाया गया है.
स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने की आवश्यकता: राज्य में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने और स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है.
स्टार्टअप के लिए अवसर
नई स्टार्टअप आइडिया: 4 फरवरी 2025 से स्टार्टअप आईडिया जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई है.
स्टेट इवैल्यूएशन बोर्ड: स्टार्टअप की चयन प्रक्रिया के लिए स्टेट इवैल्यूएशन बोर्ड की बैठक बुलाई जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment