Deoghar : देवघर राजकीय श्रावणी मेला के सफल संचालन के लिए जिला प्रशान ने कमर कस ली है. श्रावणी मेले में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पाने के लिए रूट प्लान तैयार कर लिया गया है. इसको लेकर देवघर के डीसी व एसपी ने मंगलवार को समरहालय सभागार में ट्रक, टेंपो, ऑटो संघ के सदस्यों के साथ मैराथन बैठक की. बैठक में सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.
बैठक में देवघर शहरी व आसपास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए जरूरी बिंदुओं पर विमर्श किया गया. संघ के सदस्यों से सुझाव लिये गये और संबंधित अधिकारियों से भी फीडबैक लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये. डीसी व एसपी ने वाहन मालिकों को रूट प्लान को अक्षरशः फॉलो करने का निर्देश दिया. साथ ही दूसरे जिलों से आने वाले वाहनों के प्रवेश का रूट भी तय किया गया.
Leave a Comment