Search

देवघरः सत्संग आश्रम ने किसानों को सौंपे कृषि यंत्र

Deoghar : देवघर सत्संग आश्रम की ओर से शुक्रवार को किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराए गए. आश्रम के आचार्व देव की पहल पर किसानों को कुल चार प्रकार की सीड ड्रिल मशीन प्रदान की गई. इस आधुनिक कृषि यंत्र के इस्तेमाल से किसानों के लिए खेती का काम आसान हो जाएगा. बढ़ती लागत व श्रमिकों के अभाव में कृषि कार्य में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ये यंत्र बीजों की बुवाई में वरदान साबित होंगे.

सीड ड्रिल मशीन की सहायता से फसलों की बुआई का काम आसान बनाया जा सकता है. इस यंत्र की सहायता से कम मेहनत व कम समय में बीजों की बुआई होगी. इससे लागत भी कम होगी. इस अवसर पर सत्संग आश्रम के डॉ स्वप्न कुमार बिश्वास, डॉ कीर्ति कुमार मंडल व सुंदर साहू उपस्थित थे. कृषि विज्ञान केंद्र देवघर, ने इस मशीन का नाम रोहित कृषि रखा है. सीड ड्रिल मशीन धान की बुवाई में बहुत ही कारगर है. इस उपकरण से किसान धान, बाजरा, मूंगफली, गेहूं, मक्का, मटर, मसूर, सोयाबीन, आलू, प्याज, लहसुन, सूरजमुखी, चना, कपास समेत अन्य फसलों की बुवाई कर सकते हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp