Search

देवघर : मंदिर प्रांगण में बने शीघ्र दर्शनम होल्डिंग प्वाइंट का एसडीएम ने किया उद्घाटन

Deoghar : एसडीएम अभिजीत सिन्हा ने बाबा मंदिर प्रांगण में बनाये गए शीघ्र दर्शनम होल्डिंग प्वाइंट का 8 अगस्त को विधिवत उद्घाटन किया. शीघ्र दर्शनम होल्डिंग प्वाइंट के स्पाइरल में एक बार मे 500 से अधिक की संख्या में श्रद्धालुओं को यहां व्यवस्थित तरीके से कतारबद्ध किया जा सकता है. श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए बाबा मंदिर प्रांगण में शीघ्र दर्शनम के माध्यम से जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं के लिए होल्डिंग प्वाइंट बनाया गया है. होल्डिंग प्वाइंट में श्रद्धालुओं की सुविधा का हर संभव ख्याल भी रखा गया, ताकि प्रतीक्षारत श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. पूर्व में अप्रत्याशित संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन पश्चात होल्डिंग पॉइंट न होने की वजह से श्रद्धालुओं को कभी-कभी असुविधा होती थी. जिसका निराकरण उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर शीघ्र दर्शनम होल्डिंग प्वाइंट बना कर किया गया. मौके पर पंडा धर्मरक्षणि के अध्यक्ष  सुरेश भरद्वाज, अंचलाधिकारी देवीपुर सह मुख्य मंदिर प्रबंधक सुनील कुमार उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/deoghar-statue-of-freedom-fighter-amanat-ali-was-broken-by-anti-social-elements/">यह

भी पढ़ें : देवघर :  स्वतंत्रता सेनानी अमानत अली की प्रतिमा असामाजिक तत्वों ने तोड़ी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp