Deoghar : मंगलवार सुबह बरमसिया स्थित एक लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृत छात्र की पहचान जसीडीह थाना क्षेत्र के संथाल बदिया निवासी प्रिंस बेसरा के रूप में हुई है. प्रिंस देवघर में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार, रोजाना की तरह आज सुबह प्रिंस नींद से जागा और बाथरूम गया. लेकिन काफी देर बीत जाने के बाद भी जब वह बाहर नहीं निकला, तो उसके दोस्त ने बाहर से उसे आवाज लगाई. काफी प्रयास के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उसने आसपास के छात्रों और लोगों की मदद ली.
बाथरूम का दरवाजा जब तोड़ा गया, तो प्रिंस बेसुध हालत में फर्श पर पड़ा मिला. इसके बाद साथी छात्रों ने तत्काल उसे देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना से साथी छात्र और परिजन सदमे में हैं. मौके पर मौजूद छात्रों ने बताया कि प्रिंस पूरी तरह स्वस्थ था और आम दिनों की तरह ही दिन की शुरुआत की थी. घटना के बाद लॉज परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही देवघर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्रथम दृष्टया मामला बाथरूम में अचानक हादसे की संभावना से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट कारण बताने की बात कह रही है. इस घटना के बाद से छात्र समुदाय में शोक की लहर है.
साथी छात्र राहुल ने बताया कि प्रिंस बहुत शांत और मेहनती था. किसी को अंदाजा नहीं था कि ऐसा कुछ हो जाएगा. सब कुछ अचानक हुआ. फिलहाल पुलिस ने पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
 
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा. देवघर जैसे शांत शहर में घटी यह रहस्यमय घटना कई सवाल खड़े कर रही है और छात्र स्वयं को असुरक्षित महसूस करते नजर आ रहे हैं. पुलिस इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से जांच रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment