Search

देवघरः छात्रों ने निकाली प्रभातफेरी, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Deoghar : देवघर वन प्रमंडल इन दिनों वन्य प्राणी सप्ताह मना रहा है. इसी के तहत वन क्षेत्र पदाधिकारी एसडी सिंह के नेतृत्व में शनिवार को प्रभातफेरी निकाली गई. देवघर के संत मेरी स्कूल से शुरू हुई प्रभातफेरी में विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया और लोगों में पर्यावरण का संदेश दिया. प्रभातफेरी ओवरब्रिज होते हुए अंबेडकर चौक पहुंची और वहां वापस स्कूल लौट गई. प्रभातफेरी में शामिल बच्चे “वन्य प्राणी बचाओ, प्रकृति सजाओ” जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे. वापस स्कूल पहुंचकर बच्चों ने परिसर में सफाई अभियान चलाकर सफाई का भी संदेश दिया और पृथ्वी को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया.


कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारियों व संत मैरी स्कूल के शिक्षकों एवं स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा. पर्यावरणविद् रजत मुखर्जी की उपस्थिति से बच्चों में खासा उत्साह दिखा. विद्यार्थियों के बीच वन्य प्राणी संरक्षण विषय पर चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. इसमें बच्चों ने अपनी सृजनात्मकता और संवेदनशीलता का परिचय दिया.

 

 विजेता प्रतिभागियों को 7 अक्टूबर को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि वन्य प्राणी हमारे पारिस्थितिक तंत्र के संतुलन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं. इनका संरक्षण जरूरी है. कार्यक्रम में उप परिसर पदाधिकारी अजय, राजीव, पंकज, विकास, शशि, निलेश, अमीश, कृष्णानंद, अनूप सहित अन्य वनकर्मी उपस्थित रहे.

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp