Search

देवघरः बाबा मंदिर परिसर में हैं छोटे महादेव, जलार्पण करने से पूरी होती है मनोकामना

Jeetan Kumar

Deoghar : देवघर के श्रावणी मेले में बाबा धाम में रोज श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है. श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रख इस बार वीआईपी व वीवीआईपी पूजा पूरी तरह बंद कर दी गई है.  वैसे श्रद्धालु जो किसी कारणवश बैद्यनाथ धाम में जलार्पण नहीं कर पाते हैं वे छोटे महादेव को जलार्पण कर सकते हैं. नर्मदेश्वर महादेव (छोटे महादेव) बाबा मंदिर परिसर में ही स्थित है. ऐसी मान्यता है कि ज्योतिर्लिंग को स्पर्श कर जल चढ़ाने से जो फल प्राप्त होता है, वही फल नर्मदेश्वर महादेव की पूजा करने से मिलता है.

https://lagatar.in/if-there-is-coordination-between-industry-policy-and-skill-jharkhand-can-become-the-economic-backbone-of-the-country-governor 

एक ही जगह एक से अधिक शिवलिंग बहुत कम मिलते हैं. लेकिन देवघर के बाबा मंदिर परिसर में चार शिवलिंग स्थापित हैं. नर्मदेश्वर महादेव के अलावा यहां पंचमुखी शिवलिंग भी स्थापित है, जिन्हें ब्रह्मा के नाम से जाना जाता है. वहीं, रूद्र और उनका स्थान अग्नि कुंड में माना गया है. धन कुबेर शिवलिंग हर मनोकामना की पूरी करता है. बैद्यनाथ धाम की ये विशेषताएं इसे अन्य मंदिरों से अलग करती हैं.

ज्ञात हो कि सावन में देवघर के बैद्यनाथ धाम स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक के लिए प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु बाबा धाम पहुंचते हैं. भीड़ के कारण सभी के लिए ज्योतिर्लिंग (मनोकामना लिंग) पर जलाभिषेक करना संभव नहीं हो पता है. ऐसे में बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर स्थित नर्मदेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर श्रद्धालु द्वादश ज्योतिर्लिंग के समान ही फल प्राप्त कर सकते हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp