Ranchi: प्रदेश कांग्रेस ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी को निशाने पर लिया है. बाउरी पर तंज कसते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि एक मोहल्ले क्लिीनिक का नाम करुणा और मानव सेवा के प्रतीक मदर टेरेसा के नाम पर किया गया तो भाजपा हाय तौबा क्यूं मचा रही है.
मदर टेरेसा त्याग, तपस्या और संघर्ष की प्रतिमूर्ति हैं. उन्होंने अपना पूरा जीवन कुष्ठ रोगियों, अनाथ बेसहारा लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा की. मदर टेरेसा को नोबेल शांति पुरस्कार एवं भारत रत्न से सम्मानित किया गया. ऐसे में उनके उपर धर्मांतरण का आरोप लगाकर भाजपा अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दे रही है.
प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा से पूछे कई सवाल
राकेश सिन्हा ने कहा कि राज्य गठन से अब तक सर्वाधिक दिनों तक सत्ता के शीर्ष पर भाजपा रही है. अमर बाउरी बताएं कि अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर क्यों नहीं एक भी योजना अपने शासनकाल में शुरुआत की. क्या वेंडर मार्केट का नाम स्वर्गीय अटल जी के नाम से रख देने से क्या यह अटल जी के प्रति सम्मान है भाजपा बताये. आज तक देश में कितनी योजनाओं का नाम देश के प्रधानमंत्री ने बदला है जो देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों के नाम से था. कई सड़कों का नाम बदल डाला जो इस देश के विभूतियों के नाम से था.
यहां तक कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर सियासत करने वाली भाजपा उनका नाम बदल कर नरेन्द्र मोदी स्टेडियम क्यूं रखा. क्या सरदार पटेल का सम्मान भाजपा के नजरों में सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने को है. कब तक घुसपैठिये और धर्मान्तरण के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटी सेकेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment