Ranchi : झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि जब भी देश में महिलाओं को सम्मान देने की बात होती है, तो कांग्रेस का नाम सबसे पहले लिया जाता है. कांग्रेस ने हमेशा महिलाओं को सम्मान और अवसर देने का काम किया है. झारखंड में कांग्रेस कोटे के चार मंत्रियों में से दो महिलाएं होना इसी सोच का जीवंत प्रमाण है.
मंत्री शनिवार को आयोजित महिला कांग्रेस के संगठन सृजन एवं सावन मिलन समारोह को संबोधित कर रही थीं. संगठन के मोर्चे पर महिलाओं को दिखानी होगी ताकत अपने संबोधन में शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा- जब महिलाएं पुरुषों के बराबरी की बात करती हैं, तो उन्हें संगठन के मोर्चे पर भी अपनी उपस्थिति और ताकत का एहसास कराना होगा.उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को सिर्फ सामाजिक और पारिवारिक भूमिका तक सीमित न रहकर राजनीतिक संगठनों में भी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए.
राजनीति में हिस्सेदारी बढ़ाने की ज़रूरत
मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान राज्य में चल रहा है, और इसमें महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना बेहद ज़रूरी है. उन्होंने कहा -महिलाओं की संगठन में भागीदारी से ही उनकी राजनीति में हिस्सेदारी सुनिश्चित की जा सकती है. समाज में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार, दुर्व्यवहार और भेदभाव के खिलाफ खुद महिलाओं को ही आवाज़ बुलंद करनी होगी.उन्होंने यह भी कहा कि एक महिला ही दूसरी महिला की सबसे बड़ी ताकत होती है, और इस बात को समझने और अपनाने की जरूरत है.
महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं जारी
शिल्पी नेहा तिर्की ने बताया कि राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा महिला समूहों को भूमि संरक्षण विभाग के माध्यम से ट्रैक्टर वितरित किए जा रहे हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को आगे बढ़कर पहल करनी चाहिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment