Search

देवघर त्रिकुट हादसा: सीएम ने कहा- दोषियों पर होगी कार्रवाई, मदद पर निर्णय जल्द

Ranchi :  देवघर के त्रिकुट रोप-वे हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन मंगलवार दोपहर को खत्म हो गया. करीब 46 घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में बचाव दल को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान कुल 46 लोगों की जान बचायी गयी. वहीं, हादसे में कुल 3 लोगों की मौत हो गयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि त्रिकुट पहाड़ हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है. दुर्भाग्य से इस हादसे में हमने कुछ लोगों को खो दिया. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग">https://lagatar.in/jharkhand-news-hazaribagh-mp-mla-differences-jayant-and-manish-did-not-give-space-to-each-other-on-their-banners/">हजारीबाग

सांसद-विधायक में मतभेद, जयंत और मनीष ने अपने बैनर पर एक दूसरे को नहीं दी जगह

मदद को लेकर निर्णय जल्द

सीएम ने अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों की मदद करने वाले एयरफोर्स, आर्मी, एनडीआरएफ और आईटीबीपी के जवानों और प्रशासन को सलाम किया है. साथ ही कहा है कि सरकार शीघ्र ही मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. सीएम ने कहा कि हादसे के शिकार होने वाले लोगों के परिजनों और घायलों को जल्द मदद देने पर निर्णय लिया जाएगा. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-state-government-to-blame-for-trikuti-mountain-ropeway-accident-deepak-prakash/">धनबाद

: त्रिकुटी पहाड़ रोपवे दुर्घटना के लिए राज्य सरकार दोषी : दीपक प्रकाश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp