Deoghar : जिले के पालाजोरी थाना क्षेत्र स्थित जरगडी गांव में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यहां दो बाइकों की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक बाइक जामताड़ा की ओर से आ रही थी. जबकि दूसरी बाइक जामताड़ा की ओर जा रही थी. तभी पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य सड़क स्थित जरगडी गांव के समीप दोनों बाइकों की आपस में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए.
इस दुर्घटना में मटियारा पंचायत के मुखिया नौशाद हक का छोटे बेटे जीशान अंसारी की मौत हो गई. इसके अलावा आसना गांव निवासी मुन्ना मुर्मू (19 वर्षीय) की भी जान चली है. वहीं घायल युवक को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज कराया गया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों मे उसे दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment